नई दिल्ली। प्रख्यात इतिहासकार और पूर्व सांसद राजमोहन गांधी ने भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की है और इसे 'वहशीपनÓ करार दिया है।
गांधी जी के पौत्र श्री राजमोहन गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में श्री हेगड़े के बयान की तरफ ध्यान दिलाये जाने पर यह टिप्पणी की। गौरतलब है कि श्री हेगड़े ने महात्मा गांधी की आज़ादी की लड़ाई को ड्रामा बताया था जिसे लेकर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और कांग्रेस तथा तृणमूल एवम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सदन से बहिर्गमन किया। अमेरिका में सेंटर फॉर साउथ ईस्ट एंड मिडिल ईस्ट स्टडीज में प्रोफेसर राजमोहन गांधी ने श्री हेगड़े के बयान से क्षुब्ध होकर सिर्फ इतना कहा,"इस देश मे वहशीपन पर रोक नही लगी है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गांधी जी पर हो रहे हमले पर कुछ कहना चाहेंगे , उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वह बोले,"अब बस सिर्फ इतना काफी है।" राज्यसभा के पूर्व सदस्य एवं इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक राजमोहन गांधी ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राज गोपालाचारी, खान अब्दुल गफ़्फ़ार खान आदि पर किताबें लिखी हैं और उनकी गिनती देश के प्रमुख बुद्धिजीवियों में होती हैं। वह देवदास गांधी के पुत्र हैं। उन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है।
गांधी जी के पौत्र श्री राजमोहन गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में श्री हेगड़े के बयान की तरफ ध्यान दिलाये जाने पर यह टिप्पणी की। गौरतलब है कि श्री हेगड़े ने महात्मा गांधी की आज़ादी की लड़ाई को ड्रामा बताया था जिसे लेकर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और कांग्रेस तथा तृणमूल एवम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सदन से बहिर्गमन किया। अमेरिका में सेंटर फॉर साउथ ईस्ट एंड मिडिल ईस्ट स्टडीज में प्रोफेसर राजमोहन गांधी ने श्री हेगड़े के बयान से क्षुब्ध होकर सिर्फ इतना कहा,"इस देश मे वहशीपन पर रोक नही लगी है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गांधी जी पर हो रहे हमले पर कुछ कहना चाहेंगे , उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वह बोले,"अब बस सिर्फ इतना काफी है।" राज्यसभा के पूर्व सदस्य एवं इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक राजमोहन गांधी ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राज गोपालाचारी, खान अब्दुल गफ़्फ़ार खान आदि पर किताबें लिखी हैं और उनकी गिनती देश के प्रमुख बुद्धिजीवियों में होती हैं। वह देवदास गांधी के पुत्र हैं। उन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है।
Tags
देश