अफगानिस्तान में 59 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

हेरात। अफगानिस्तान के तीन पश्चिमी प्रांतों में आतंकवादी संगठन तालिबान के 59 आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। विशेष बलों के प्रमुख ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  सेना के स्पेशल ऑपरेशंस कोर ने एक बयान में कहा, "तालिबान के 59 आतंकवादियों ने अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बलों के समक्ष सोमवार को बदघिस प्रांत के अब कमरी जिले, घोर प्रांत के शराक़ जिले और हेरात प्रांत में चिश्ती शरीफ जिले में आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा, "आत्मसमर्पण करने वालों आंतकवादियों में तालिबान के तीन डिवीजनल कमांडर है जिनकी पहचान मुल्ला अब्दुल नासिर,मुल्ला सलाहुद्दीन और अब्दुल हद के रूप में हुयी है। आतंकवादियों का आत्मसमर्पण दरअसल सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ पश्चिमी जिले में तेज किये गए अभियानों का नतीजा है।  बयान में कहा गया है कि इन आतंकवादियों के समर्पण से क्षेत्र में शान्ति प्रक्रिया और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। तालिबान ने हालांकि आत्मसमर्पण को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।  गौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत से अब तक करीब 500 से अधिक तालिबान और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports