स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 में काम करेंगी अलाया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 में काम करती नजर आ सकती है। अलाया फर्नीचरवाला ने फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अलाया अब अपनी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। चर्चा है कि अलाया ,करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 में काम करती नजर आ सकती हैं। यह फिल्म इसी साल बैकांक में फ्लोर पर जाएगी। हालांकि फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2019 में स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आए थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports