तिरिन कोट। अफगानिस्तान में उरुजगन क्षेत्र में सेना के कमांडो ने विशेष अभियान के तहत 11 आतंकवादियों को मार गिराया है। अफगान रक्षा विभाग मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यह अभियान तिरिन कोट शहर में शुक्रवार देर रात किया गया था जिसमें 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गये। मंत्रालय ने कहा कि रातभर चले ऑपरेशन में गोला बारुद के एक भंडार को भी नष्ट कर दिया गया। इस अभियान का विशेष मकसद उरुजगन में फैली विद्रोही गतिविधियों पर रोक लगाना था। इस इलाके में तालिबान आतंकवादी काफी समय से सक्रिय थे।
Tags
विदेश