राजनाथ ने की 10 नयी रक्षा इकाइयों के गठन की घोषणा

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा कूटनीति के क्षितिज में विस्तार करने के लिए 10 नयी रक्षा इकाइयों का गठन करने की घोषणा की है।  श्री सिंह ने रक्षा सहचारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोमवार को यहां कहा, "भारत जैसा विशाल देश कुछ देशों के लिए अपने रक्षा सहयोग को सीमित नहीं कर सकता है। इस क्षेत्र में लगातार विस्तार करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, "दस नयी रक्षा इकाइयों को गठन किया जाएगा, ताकि 10 से अधिक रक्षा सहचारियों की नियुक्ति की जा सके। इससे भारत की रक्षा कूटनीति और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, "सरकार ने संबंधित देशों में रक्षा सहचारियों के माध्यम से रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरुआत की है। इस योजना के तहत 34 देशों में रक्षा निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए धन आवंटित किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports