नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारी आम जनता की सेवा का कार्य करें- डॉ. महंत

नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह 

जांजगीर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने जिले के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का आह्वान कर कहा कि वे पद ग्रहण करने के बाद विकास कार्यो के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं, उनकी मांगों को पूरा करने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें ताकि आने वाले समय में आम जनता का पूरा सहयोग मिल सके।
वे आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में नगर पालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल और उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, विज्ञान प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री मोहन मरकाम, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, सुश्री शशिकांता राठौर सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
डॉ. महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कार्यक्रमों, नीतियों और जनहितकारी कार्यो से प्रेरित होकर आम जनता से हमारा साथ दिया।  नगरीय निकायों के पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे आम जनता की अपेक्षा के अनुरूप सतत् संपर्क में रहते हुए अपने दायित्वों को पूरा करें।
उच्च शिक्षामंत्री एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री उमेश पटेल ने मुख्मंत्री श्री भूपेश बघेल के अपरिहार्य कारणों से पदभार ग्रहण कार्यक्रम में नहीं आ पाने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से अपना खेद जताया। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों के पदाधिकारी अपनी जवाबदारी को समझें और आम लोगों के हित के कार्य करें। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में, आम जनता के हित में अनेक कार्यक्रम, नीतियां बनाकर उनका क्रियान्वयन किया गया। इसका सकारात्मक परिणाम नगरीय निकाय चुनाव में आया। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
समारोह को विधायक श्री मोहन मरकाम ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, पूर्व विधायक द्वय श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्री रघुराज पाण्डेय, सुश्री शशिकांता राठौर, सुश्री रश्मि गबेल, श्री दिनेश शर्मा, श्री रवि पाण्डेय, श्री रविशेखर भारद्वाज, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports