नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नामों के घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपडग़ंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। आप ने 46 वर्तमान विधायकों को फिर टिकट दिया और कुछ सीटों पर नए चेहरे उतारे है जबकि हाल ही पार्टी में शामिल हुए शोएब इकबाल, राम सिंह नेताजी और विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की तेज तर्रार नेता सुश्री अतिशी मार्लेना कालकाजी से तथा आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा राजिन्दर नगर सीट से अपना भाग्य आजमायेंगे।
Tags
देश