रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजभवन के दरबार हाल में राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आज समापन हुआ। स्वास्थ्य शिविर में कुल 375 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में 268 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया। शिविर में मोबाईल डेंटल वाहन के माध्यम से लोगों ने दंत रोग का इलाज भी कराया। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
छत्तीसगढ़