नई दिल्ली। टायर निर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड ने नये टायर सीजार ए/टी लाँच करने की घोषणा की है जो एसयूवी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह टायर तीन आकारों- महिंद्रा एक्सयूवी 500 और स्कॉर्पियो , मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट ,टोयोटा फॉच्र्यूनर और फोर्ड एंडेवर के लिए उपयोगी है। नये टायर शहरी सड़कों के साथ ही ऑफ रोड यात्राओं दोनों के लिए उपयुक्त हैं।
नये टायर कंपनी के सभी आउटलेटों पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपए के बीच है। इसे कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
नये टायर कंपनी के सभी आउटलेटों पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपए के बीच है। इसे कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
Tags
व्यापार