नई दिल्ली। दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी HONOR ने हाल ही में भारत में अपने पांच नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें HONOR 9X स्मार्टफोन से लेकर HONOR WATCH MAGIC 2, BAND5i और दो ब्लूटूथ इयरफोन शामिल हैं। अब कंपनी की नजर भारत में अपना पोर्टफोलियो और भी बढ़ाने की है। ऑनर जल्द ही भारत में लैपटॉप और स्मार्ट टीवी लाने की तैयारी कर रही है। इनकी लॉन्चिंग इस तिमाही के आखिरी तक की जा सकती है।
कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह भारत में HONOR MAGIC BOOK लैपटॉप्स लेकर आएगी। शुरुआत में इन्हें ऑनलाइन ही बेचा जाएगा। ऑनर 9X की लॉन्चिंग से इतर गैजेट्स 360 को दिए एक इंटरव्यू में ऑनर इंडिया के प्रेसिडेंट चाल्र्स पेंग ने कहा, 'हम पहली तिमाही के आखिरी या दूसरी तिमाही की शुरुआत तक भारत में लैपटॉप लाने जा रहे हैं। हम भारतीय ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए टीम के साथ काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ लैपटॉप ऐसे हो सकते हैं जो पहले ही चीन में आ चुके हैं और कुछ को खास तौर पर भारतीय मार्केट के लिए लाया जाएगा।
कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह भारत में HONOR MAGIC BOOK लैपटॉप्स लेकर आएगी। शुरुआत में इन्हें ऑनलाइन ही बेचा जाएगा। ऑनर 9X की लॉन्चिंग से इतर गैजेट्स 360 को दिए एक इंटरव्यू में ऑनर इंडिया के प्रेसिडेंट चाल्र्स पेंग ने कहा, 'हम पहली तिमाही के आखिरी या दूसरी तिमाही की शुरुआत तक भारत में लैपटॉप लाने जा रहे हैं। हम भारतीय ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए टीम के साथ काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ लैपटॉप ऐसे हो सकते हैं जो पहले ही चीन में आ चुके हैं और कुछ को खास तौर पर भारतीय मार्केट के लिए लाया जाएगा।
Tags
गैजेट