लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक स्कूल पर हवाई जहाज से ईंधन गिरने से स्कूली बच्चों सहित 40 लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के मुताबिक इस हादसे में एलिमेंटरी स्कूल के 20 बच्चे और अन्य 11 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले उन्होंने बताया था कि इस हादसे में 17 बच्चे और नौ अन्य घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार कुल 60 लोगों का इलाज कराया गया है। इसबीच ईंधन गिराने वाले विमान से जुड़ी कंपनी डेल्टा एयरलाइन्स ने बयान जारी कर कहा कि लॉस एंजिलस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को विमान 89 ने शांघाई के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उसके तुरंत बाद ही इंजन में समस्या के बाद उसे लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के लिए वजन कम करने के कारण ईंधन छोडऩा पड़ा था। इस हादसे के बाद स्कूली बच्चों ने त्वचा संबंधित बीमारी की शिकायत की जिसके बाद उनका इलाज कराया गया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार कुल 60 लोगों का इलाज कराया गया है। इसबीच ईंधन गिराने वाले विमान से जुड़ी कंपनी डेल्टा एयरलाइन्स ने बयान जारी कर कहा कि लॉस एंजिलस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को विमान 89 ने शांघाई के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उसके तुरंत बाद ही इंजन में समस्या के बाद उसे लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के लिए वजन कम करने के कारण ईंधन छोडऩा पड़ा था। इस हादसे के बाद स्कूली बच्चों ने त्वचा संबंधित बीमारी की शिकायत की जिसके बाद उनका इलाज कराया गया।
Tags
विदेश