'तख्त के लिए घुड़सवारी सीख रहे हैं विकी कौशल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल अपनी आने वाली फिल्म तख्त के लिये घुड़सवारी सीख रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त बना रहे हैं। विकी कौशल इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी इस तैयारी की एक झलक इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर डाली है। इसकी शुरुआत उन्होंने हॉर्स राइडिंग यानी घुड़सवारी से की है और इसी एक-एक झलक उन्होंने फैन्स के साथ भी शेयर की है। विकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घोड़े को कुछ खिलाते हुए दिख रहे हैं और वह जबरदस्त हैंडसम भी दिख रहे हैं। विकी अपनी इस फिल्म के लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
गौरतलब है फिल्म 'तख्त में विकी के अलावा जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी होंगे। फिल्म में रणवीर शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका में दिखेंगे, जबकि विकी ऑरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports