नई दिल्ली। सड़क परिवाहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा है कि देश में इस समय 29 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसे 50 किलोमीटर करने के लक्ष्य पर विचार किया जा रहा है। जनरल सिंह ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण में तेजी लायी जा रही है और इसे 50 किलोमीटर प्रतिदिन बनाने के लक्ष्य को लेकर काम चल रहा है। इसमें लेन विस्तार के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों तथा गुणवत्तापूर्ण पुलों के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क निर्माण में काम आने वाली परंपरागत सामग्री के स्थान पर अब प्लास्टिक तथा सीमेंट कंक्रीट वाली तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और निकट भविष्य में प्लास्टिक रबड़ का प्रयोग करने पर विचार किया जा रहा है। फास्टट्रैक के संबंध में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनका इस्तेमाल बनाने वाले अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उन्होंने सड़कों के रखरखाव, टोल प्रबंधन, राजमार्ग सुरक्षा, ग्रीन हाईवे जैसे कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों में पुरस्कार प्रदान किए।
Tags
देश