नई दिल्ली। सरकार ने बगैर विलंब शुल्क के जुलाई 2017 से नवंबर 2019 तक के जीएसटीआर 1 रिटर्न भरने की दी गयी छूट को मिली सफलता के मद्देजनर इसको भरने की अवधि 17 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी है।
बगैर विलंब शुल्क के जीएसटीआर-1 भरने की आज अंतिम तारीख थी। गत 18 दिसंबर को जीएसटी परिषद की 38वीं बैठक में यह घोषणा की गयी थी। तब से लेकर 09 जनवरी तक 54 लाख जीएसटीआर-1 भरे गये हैं जबकि हर माह औसतन यह संख्या करीब 25 लाख रहती है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि जीएसटीआर-1 भरने को मिली सफलता को देखते हुये इसकी अवधि बढ़ायी गयी है।
बगैर विलंब शुल्क के जीएसटीआर-1 भरने की आज अंतिम तारीख थी। गत 18 दिसंबर को जीएसटी परिषद की 38वीं बैठक में यह घोषणा की गयी थी। तब से लेकर 09 जनवरी तक 54 लाख जीएसटीआर-1 भरे गये हैं जबकि हर माह औसतन यह संख्या करीब 25 लाख रहती है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि जीएसटीआर-1 भरने को मिली सफलता को देखते हुये इसकी अवधि बढ़ायी गयी है।