मॉस्को। न्यूजीलैंड के व्हाइट द्वीप में पिछले वर्ष दिसंबर में ज्वालामुखी विस्फोट से बुरी तरह घायल एक व्यक्ति की कल रात मौत हो जाने से मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 18 हो गया है। पुलिस ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इससे पहले गत 23 दिसंबर को इस हादसे में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी थी। बयान में कहा गया है "व्हाइट द्वीप में ज्वालामुखी फटने से हुए हादसे में घायल एक व्यक्ति की ऑस्ट्रेलियाई अस्पताल में मौत हो गयी। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया। इसमें न्यूजीलैंड में 16 और ऑस्ट्रेलिया में दो लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नौ दिसंबर को न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। इस हादसे में अभी भी दो लोग लापता हैं।
Tags
विदेश