नई दिल्ली। देश में वाहनों की बिक्री पिछले कैलेंडर वर्ष में 13.77 प्रतिशत घटी जिसमें यात्री वाहनों की बिक्री में 12.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों में बताया गया है कि पिछले साल देश में कुल 2,30,73,438 वाहन बेचे गये जबकि वर्ष 2018 में 2,67,58,787 वाहन बेचे गये थे। इस प्रकार इसमें 13.77 प्रतिशत की गिरावट रही। यात्री वाहनों की बिक्री 2018 के 33,94,790 इकाई से 12.75 प्रतिशत घटकर 29,62,052 इकाई रह गयी। इस श्रेणी में कारों की बिक्री 18.91 प्रतिशत और वैनों की बिक्री 25.32 प्रतिशत गिरी जबकि उपयोगी वाहनों की बिक्री 4.78 प्रतिशत बढ़ी।
अन्य श्रेणियों में भी गिरावट रही। संख्या के लिहाज से वाहन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले दुपहिया वाहनों की बिक्री 14.19 प्रतिशत घटकर 1,85,68,280 इकाई रह गयी। इसमें स्कूटरों की बिक्री 16.03 प्रतिशत, मोटरसाइकिलों की बिक्री 12.92 प्रतिशत और मोपेडों की बिक्री 19.63 प्रतिशत घटी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.99 फीसदी घटकर 8,54,759 इकाई रह गयी। इसमें मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27.10 प्रतिशत और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.13 प्रतिशत घटी। तिपहिया वाहनों की बिक्री में वर्ष 2018 की तुलना में 4.36 प्रतिशत की कमी आयी है। यह आँकड़ा 2018 के 7,18,284 से घटकर 6,86,944 इकाई रह गया।
अन्य श्रेणियों में भी गिरावट रही। संख्या के लिहाज से वाहन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले दुपहिया वाहनों की बिक्री 14.19 प्रतिशत घटकर 1,85,68,280 इकाई रह गयी। इसमें स्कूटरों की बिक्री 16.03 प्रतिशत, मोटरसाइकिलों की बिक्री 12.92 प्रतिशत और मोपेडों की बिक्री 19.63 प्रतिशत घटी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.99 फीसदी घटकर 8,54,759 इकाई रह गयी। इसमें मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27.10 प्रतिशत और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.13 प्रतिशत घटी। तिपहिया वाहनों की बिक्री में वर्ष 2018 की तुलना में 4.36 प्रतिशत की कमी आयी है। यह आँकड़ा 2018 के 7,18,284 से घटकर 6,86,944 इकाई रह गया।
Tags
व्यापार