किसानों के लिए अलग से होगा बजट: कांग्रेस


नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कृषि के विकास और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र में अलग से बजट लाने का वादा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नेे अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में चुनाव घोषणा पत्र ‘ जन आवाज ’ जारी करते हुये कहा कि उनकी पाटी सत्ता में आने पर किसानों के लिए अलग से बजट की व्यवस्था करेगी । उन्होंने कहा कि किसानों को यह मालूम होना चाहिए कि उनके फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना बढेगा । श्री गांधी ने कहा कि बैंक से कर्ज लेने वाले किसान जब रिण नहीं चुकाते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है । उनकी पार्टी की सरकार आने पर इस व्यवस्था को बदल दिया जायेगा और किसानों को आपराधिक मामले से मुक्त किया जायेगा । वर्तमान में कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल में डाल दिया जाता है जबकि दूसरी ओर कुछ व्यवसायी कर्ज लेकर देश छोड़ कर फरार हो जाते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports