- -दो लाख का था इनाम
यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था। उसकी तलाश 2015 से थी। एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर रखा था।
उधर, पुलवामा में सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत चार आतंकवादी मार गिराए है। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इस दौरान सेना के तीन और विशेष अभियान दल का एक जवान घायल हो गया।