पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका



नयी दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मंगलवार को तगड़ा झटका देते हुए मेहसाणा दंगा मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी याचिका की त्वरित सुनवाई से इकार कर दिया।
न्यायालय ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायाल के फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता की अपील पर त्वरित सुनवाई का काेई करण नहीं दिखता। न्यायालय ने कहा कि उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष अगस्त में दोषसद्धि का फैसला सुनाया था। अचानक इसकी सुनवाई की जल्दबाजी क्या है।  वर्ष 2015 के मेहसाणा मामले में हार्दिक पटेल को दो वर्ष की सजा सुनायी गयी है, जिसके खिलाफ उन्होंने शीर्ष आदालत का दरवाजा खटखटाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports