सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिला नाम


सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को ऑफस्क्रीन ही इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि फैन्स अब इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेकरार दिख रहे हैं। खासतौर पर इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म के सेट से सामने आए इनके रोमांटिक सीन्स के विडियोज और फोटोज सामने आने के बाद तो दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैन्स और भी एक्साइटिड हो गए हैं। वैसे फैन्स के लिए एक छोटी सी खुशखबरी है। कार्तिक और सारा की इस अपकमिंग फिल्म का नाम आखिरकार तय हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली की फिल्म जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड पेयर के रूप में दिखाई देने वाले हैं, उसका नाम आज कल रखा गया है।
माना जा रहा है कि यह फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल का रीमेक होगी, लेकिन इस टॉपिक पर फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
फिल्म के कुछ सीन्स दिल्ली में भी शूट किए गए हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली के शूटिंग शेड्यूल के खत्म होने के बाद एक विडियो भी पोस्ट किया था।
सारा और कार्तिक की यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में वैलंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज की जानी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports