रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओ ने किया स्वागत


  • एयरपोर्ट में कुछ समय रूककर ओडि़शा के लिए हुए रवाना
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर ओडि़शा के कालाहांडी दौरे में जाने से पहले कुछ समय के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंदन एयरपोर्ट में उतरे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। करीब 5 मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री ओडि़शा के लिए रवाना हो गए।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों बारी-बारी से सभी राज्यों में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होने जा रही है। आज वे ओडि़शा जा रहे है। ओडि़शा जाने से पहले प्रधानमंत्री का विशेष विमान कुछ समय के लिए छग की राजधानी रायपुर में भी उतरा। स्वामी विवेकानंद में कुछ समय के लिए श्री मोदी रूके। इस दौरान उनके स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि श्री मोदी यहां जरूर कुछ समय के लिए रूके लेकिन इन पलों में वे भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानकारी भी ली।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports