मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकवादी ढेर


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा गांव में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के लस्सीपोरा में छीपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स,विशेष अभियान समूह ,जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान बाहर जाने वाले सभी मार्गों को बंद करके सुरक्षा बलों ने घर-घर तलाशी शुरू की। सुरक्षा बल के जवान विशेष क्षेत्र की आरे बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान चार आतंकवादी मारे गए। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। मारे गये आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोट बरामद किये गये हैं। पूरे इलाके को सील करके नजदीक के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है। सुरक्षा कारणों से जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports