बीजिंग । चीन के दक्षिणी हुनान प्रांत में पर्यटकों से भरी हुई एक बस में भीषण आग लग जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चीन के हुनान प्रांत के चैंगडे शहर में शुक्रवार शाम सात बजकर 15 मिनट पर हाईवे पर एक बस में अचानक आग लग गयी। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बस में करीब 53 यात्री सवार थे। आग लगने के समय बस में दो चालक और एक गाइड भी मौजूद था। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने बस के दोनों चालकों को हिरासत में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें, इस हादसे से एक दिन पहले पूर्वी चीन में एक रासायनिक संयंत्र में भीषण विस्फोट हो जाने से 64 लोगों की मौत हो गयी थी और 640 लोग घायल हो गये थे।