वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका चीन के साथ होने वाली व्यापार वार्ता के प्रति सकारात्मक है। ट्रम्प ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, हम चीन के साथ व्यापार वार्ता और अन्य देशों के साथ अन्य वार्ताओं के के प्रति सकारात्मक हैं।
उल्लेखनीय है कि चीन की राजधानी बीजिंग में चीन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को वार्ता होगी, जिसमें अमेरिका की ओर से वित्त मंत्री स्टीव मनुचिन तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर शामिल होंगे, जबकि चीन का प्रतिनिधित्व उप प्रधानमंत्री लियू करेंगे।