बेंगलुरू को घर में मुंबई पर पहली जीत की आस


बेंगलुरू । आईपीएल-12 संस्करण की शुरूआत शिकस्त के साथ करने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू गुरूवार को घरेलू चिन्नास्वामी स्टेडियम मैदान पर पिछला मैच हार चुकी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहली जीत की आस के साथ उतरेगी। आईपीएल के 12 वर्षाें में बेंगलुरू की टीम को अपने पहले खिताब की ही तलाश है, और पिछले संस्करणों की तरह इस बार भी उसमें जोश की कमी दिखाई दे रही है। बेहतरीन टीम संयोजन और विराट जैसे स्टार खिलाड़ी की मौजूदगी के बावजूद उसे चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट से निराशाजनक हार मिली थी जिसमें पूरी टीम 70 रन पर ढेर हो गयी थी।

टीम का पिछली हार से आत्मविश्वास जरूर डगमगाया है लेकिन उसके पास मुंबई को घरेलू मैदान में हरा वापसी का मौका रहेगा जिसे अपने घरेलू मैदान पर भी दिल्ली कैपिटल्स से 37 रन से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि दोनों टीमों में बराबरी की टक्कर की उम्मीद की जा सकती है जिन्हें ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की आस है। मुंबई तीन बार की चैंपियन है और उसे स्टार खिलाड़ी लसित मलिंगा की वापसी से मजबूती मिली है जिनके खेलने पर पहले असमंजस की स्थिति थी। मलिंगा पूरे टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध हैं और अच्छी बात है कि विश्वकप के लिये भी उनके चयन में समस्या नहीं है। ऐसे में मलिंगा पर भी अच्छे प्रदर्शन से खुद को साबित करने की जरूरत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports