- बीमार बच्ची को इलाज कराने बाईक से जाते समय हुआ हादसा
- महिला व बच्ची हुए घायल
रायपुर । बलौदा बाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि करीब 10 बजे के आस-पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ती को ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही पति की मौत हो गई व महिला व बच्चा घायल हो जाने पर उन्हें नजदीकी स्वाथ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा शिवरीनारायण निवासी भरत लाल पटेल को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना ग्राम खपरीडीह के शकुनतला पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक ओडी 17 एफ 8795ने मोटरसाईकिल सवार दंपत्ती को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर पति की मौत हो गई व पत्नी व बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मृतक भरतलाल पटेल पेशे से खेती किसानी का काम करता था वह शिवरीनारायण जांजगीर-चांपा का रहवासी था तीन माह से ससुराल बलौदा बाजार गिधौरी स्थित ग्राम खपरीडीह रह रहा था तथा शुक्रवार की रात बच्ची की तबियत खराब होने के चलते अपने पड़ोसी का मोटरसाइकिल स्पेलन्डर प्लस अपने पड़ोसी से मांगकर पत्नी के साथ बच्ची को लेकर ईलाज कराने अस्पताल जा रहा था इसी दोरान ग्राम खपरीडीह में पेट्रोल पंप मुख्य मार्ग के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव वालों ने सड़क पर आकर चक्का जाम कर दिया।