अनन्या पांडे ने अभी बॉलिवुड में डेब्यू भी नहीं किया है, लेकिन काफी पहले से ही वह इंटरनेट पर सभी के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज़बरदस्त है। अनन्या करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली हैं।
कुछ ही महीनों में उनकी यह फिल्म रिलीज़ हो जाएगी और फैंस अभी से अनन्या को लेकर क्रेज़ी हैं। अगर आपने अनन्या पांडे का इंस्टाग्राम अकाउंट देखा होगा तो इस क्रेज़ की वजह आसानी से समझ जाएंगे।
अनन्या अभी सिर्फ 19 साल की हैं, लेकिन फैशन और स्टाइल को लेकर उनकी चॉइस और समझ कमाल की है। सेक्सी ड्रेस से लेकर ट्रडिशनल आउटफिट्स को वह इस नजाकत और स्टाइल से कैरी करती हैं कि लोगों की नजऱें उनसे हट ही नहीं पातीं।
जब बात जिम जाने की हो तो अनन्या भले ही शॉर्ट्स को तरजीह देती हों लेकिन उनमें भी उनका ड्रेसअप अमेजि़ंग होता है।
अनन्या अपने स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के ज़रिए अपनी समकक्ष यानी जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को कड़ी टक्कर दे रही हैं। गर्मियां आने वाली हैं और आप अगर अपने वॉरड्रोब के लिए एक अच्छा कलेक्शन प्लान कर रही हैं तो अनन्या के वॉरड्रोब से टिप्स ले सकती हैं। आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी।