जेट एयरवेज को बचाने के लिए माल्या ने दिया ऑफर, माल्या ने भारत सरकार पर लगाया आरोप


लंदन । भारत के सरकारी बैंकों से हजारों करोड़ का लोन लेकर लंदन फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से अपील की है कि वह उसका पैसा लेकर कर्ज निपटारे की दिक्कतों से जूझ रही जेट एयरवेज को उबार लें। माल्या ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए ना सिर्फ जेट एयरवेज को बचाने का ऑफर दिया है बल्कि केंद्र सरकार पर भी डबल स्टैंडर्ड का आरोप लगाया है।



जेट एयरवेज की मदद को आगे आए माल्या खबरों के अनुसार माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं फिर से कहता हूं कि कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने मैंने अपनी संपत्ति रख दी है जिससे पीएसयू बैंक और अन्य लेनदारों का कर्ज चुकाया जा सके। फिर बैंक मेरा पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं। यह उन्हें जेट एयरवेज को बचाने में मदद करेगा और कुछ नहीं।'

माल्या ने भारत सरकार पर लगाया आरोप इन दिनों लंदन के कोर्ट में प्रत्यर्पण मामले का सामना कर रहे माल्या ने भारत सरकार पर भी दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है कि क्यों आखिर पब्लिक सेक्टर के बैंक जेट एयरवेज को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं जबकि उसकी कंपनी किंगफिशर को नहीं।

उसने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यह देखकर खुशी हुई कि पब्लिक सेक्टर बैंक जेट एयरवेज को बेल आउट करने के लिए आगे आए। इससे ना सिर्फ नौकरियां बचेंगी बल्कि कनेक्विविटी और एंटरप्राइज बना रहेगा। बस यह ख्वाहिश रही कि ऐसा किंगफिशर के साथ भी होता।'

4000 करोड़ रुपए का निवेश किया माल्या ने आगे लिखा है, 'मैंने किंगफिशयर एयरलाइंस और कंपनी के कर्मचारियों को बचाने के लिए इसमें 4000 करोड़ का निवेश किया। इसे महत्व नहीं दिया गया और उल्टा मुझे निशाना बनाया गया। यही वो पब्लिक सेक्टर बैंक थे जिन्होंने भारत की सबसे शानदार एयरलाइंस जिसके श्रेष्ठ कर्मचारी थे उसे बेरहमी से असफल होने दिया। एनडीए सरकार के राज में यह दोहरा रवैया है।'



बता दें कि गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज को बचाने की बैंकों की मुहिम के तहत कंपनी के चेयरमैन नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पत्नी अनिता गोयल भी निदेशक बोर्ड से हट गई हैं। कंपनी और कर्जदाताओं में हुई बातचीत के बाद केविन नाइट व जेट की साझेदार दुबई की एयरलाइन एतिहाद एयरवेज के सदस्यों को भी निदेशक मंडल से हटा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports