आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप के बारे में काफी कहा और लिखा जा चुका है। जहां आलिया के पापा महेश भट्टे रणबीर और उनके रिलेशन के बारे में बता भी चुके हैं वहीं आलिया ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला। अब दोनों की शादी के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच खबरें हैं कि रणबीर आलिया के फैमिली के साथ भी काफी घुल-मिल गए हैं। बता दें कि वह दीपिका और कटरीना की फैमिली से कभी नहीं मिले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों आलिया के बर्थडे पर पार्टी के दौरान रणबीर ने आलिया की मॉम सोनी राजदान और उनके नाना से भी बातें कीं। एक सॉर्स के मुताबिक रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स की फैमिली से कभी इतने क्लोज नहीं रहे जितना कि इस बार। आलिया भी रणबीर के परिवारवालों के काफी करीब हैं।
इससे पहले रणबीर की आलिया के डैड के साथ उनके घर की तस्वीरें भी आ चुकी हैं। चलिए, यह उनके फैंस के लिए बेशक खुशखबरी है, सबको अब अगली गुडन्यूज का इंतजार है।