वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर 2016 चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप संबंधी विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की जांच रिपोर्ट पूरी तौर पर जारी कर दी जाती है तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा और यह उनके लिए बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है ।
ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के इस सवाल के जवाब में कि क्या वह चाहते हैं कि मुलर की पूरी रिपोर्ट जारी हो, उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलर ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की करीब दो साल से जारी जांच की रिपोर्ट पिछले सप्ताह अटॉर्नी जनरल विलियम बर को सौंप दी थी। कांग्रेस को रविवार को सौंपे गए उसके सारांश में कहा गया है कि जांच में ट्रंप की प्रचार अभियान टीम और रूसी सरकार के बीच किसी प्रकार की सांठगांठ का कोई सबूत नहीं मिला है।