शाहरुख-गौरी बने मोस्ट स्टाइलिश कपल, कार्तिक को मिला स्टाइलिश यूथ आइकॉन अवार्ड


मुंबई। शुक्रवार रात मुंबई में HT मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2019 आयोजन किया गया। इस दौरान करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा समेत कई स्टार्स ने शिरतक की। उन्होंने अपने स्टाइल से वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। तो चलिए हम आपको बतातें हैं हैं-किस-किस ने ट्रॉफी अपने नाम की।




HT मोस्ट स्टाइलिश ट्रेंडसेटर (फीमेल)- कैटरीना कैफ


HT मोस्ट स्टाइलिश ट्रेंडसेटर (मेल)- अक्षय कुमार


HT इंडिया मोस्ट स्टाइलिश (फीमेल) रीडर्स च्वाइस अवार्ड- अनुष्का शर्मा


HT इंडिया मोस्ट स्टाइलिश (मेल) रीडर्स च्वाइस अवार्ड- रणवीर सिंह

बता दें कि इस स्टार्स के अलावा अनामिका खन्ना बेस्ट स्टाइलिश डिजाइनर,शीरीन भान मोस्ट स्टाइलिश मीडिया पर्सनैलिटी,मिठू सेन स्टाइलिश आरटिस्ट, नताशा पूनावाला स्टाइलिश बिजनेस पर्सनैलिटी,हिना संधूस्टाइलिश स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी, तनिष्क बागची स्टाइलिश म्यूजिक स्टार,विजय देवरकोंडा होटेस्ट स्टाइलिस्ट अवार्ड दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports