जब बॉलिवुड की हॉट और बोल्ड हिरोइनों की बात तो उस लिस्ट में ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी का भी नाम जरूर आता है। दिशा फिटनस फ्रीक तो हैं ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। आए दिन वह इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज़ पोस्ट करती रहती हैं। अब दिशा ने पिंक बिकीनी में अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए और दिशा की बोल्डनेस की तारीफ करते हुए ढेरों कॉमेंट किए, लेकिन सबसे दिलचस्प कॉमेंट रहा दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ का।
टाइगर ने दिशा की बिकीनी वाली फोटो पर कुछ खास तो नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने क्लैपिंग और आग वाले इमोजी फोटो पर पोस्ट किए। इन इमोजी के ज़रिए टाइगर ने साफ इशारा किया कि बिकीनी में दिशा बेहद हॉट लग रही हैं और आग लगा रही हैं।
बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच अफेयर के चर्चे काफी लंबे वक्त से हैं, लेकिन दोनों में से कभी किसी ने भी अपने रिलेशन पर खुलकर कुछ नहीं कहा। हालांकि कई इवेंट्स में दोनों हाथ में हाथ डाले ही नजर आए हैं। वहीं कॉफी विद करण 6 में भी जब टाइगर से दिशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा था कि वे दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं और एक दूसरे का साथ पसंद करते हैं।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जहां दिशा जल्द ही भारत और मलंग में नजर आएंगी। भारत जहां इसी साल रिलीज़ होगी, वहीं मलंग 2020 में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ के पास भी दो फिल्में हैं - स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और एक सिद्धार्थ आनंद की अनाम फिल्म, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है।