- सीएम ने ट्वीट कर जनता से मांगा समर्थन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नया ट्वीट कई मायनों में काफी कुछ संदेश दे रहा है। एक तरह से उन्होंने सीधे-सीधे यह संदेश दे दिया है कि जिस तरह से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन किया गया और इस काम में जनता ने उन पर विश्वास करते हुए साथ दिया है, ठीक उसी तरह से अब केन्द्र में सरकार बदलने के लिए भी वेे कृतसंकल्पित हैं, उनके इस संकल्प को पूरा करने में प्रदेश की जनता का उन्हें कितना सहयोग मिलेगा, यह लोकसभा चुनाव के परिणाम से तय हो जाएगा। बहरहाल उन्होंने ट्वीट में लिखा है-मेहनत करना मेरा काम है, फैसला करना आपका काम है। नवा छत्तीसगढ़ गढऩा मेरा काम है साथ देना आपका निर्णय है। बदला है अपना प्रदेश, अब बदलेंगे पूरा देश। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही पीसीसी लगातार चुनाव अभियान को गति दे रहा है। कांग्रेस के सभी नेता पार्टी के प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के लिए कार्यसूची बनाकर सौंपी जा चुकी है। पीसीसी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में ताल ठोंक चुकी है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल भाजपा भी अब एढ़ी-चोटी का जोर लगाकर चुनाव मैदान में सक्रिय हो चुका है।