बेहद हॉट है मंदाना करीमी की टॉपलेस तस्वीर


मॉडल-ऐक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी अक्सर अपनी तस्वीरों और कॉमेंट्स के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। हाल में मंदाना ने अपनी बिकीनी पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और अब उन्होंने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो बेहद हॉट है।
इस तस्वीर में मंदाना करीमी काफी स्किनी नजर आ रही हैं। रेड अंडरवेअर में नजर आ रहीं मदाना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मुझे पसंद करना आपका काम नहीं है, यह मेरा काम है? क्या सच में यह मैं हूं? कौन है यह?
बता दें कि इससे पहले भी मंदाना कई बार अपनी बिकीनी पिक्चर्स पर ट्रोल हो चुकी हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके धर्म के आधार पर उन्हें काफी ट्रोल किया था। फिल्म क्या कूल हैं हम 3 में काम कर चुकीं मंदाना हाल में एक टेलिविजन शो में दिखाई दी थीं। इससे पहले मंदाना रॉय, भाग जॉनी और मैं और चार्ल्स जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports