- कोरबा सीट पर मचेगा घमासान
रायपुर । लोकसभा चुनाव में इस बार प्रदेश की कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर होने वाली है। लेकिन इन सब के बीच प्रदेश के कोरबा लोकसभा सीट पर सबकी निगाह टिकी होगी। यहां से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की ओर से भी कोरबा सीट से चुनाव लडऩे का बयान आया है। इस पर श्रीमती महंत ने कहा कि श्री जोगी उनसे उम्र और अनुभव में काफी बड़े हैं, वे श्री जोगी का बहुत आदर करती हैं, लेकिन बात यदि मुकाबले की है तो वे जमकर मुकाबला करेंगी।
मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि वो चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया हैं, इसके लिए वो पार्टी की शीर्ष नेतृत्व के साथ ही प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं की आभारी हैं। उन्हें पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी हैं, उनका वे पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के भी कोरबा सीट से चुनाव लडऩे के सवाल पर श्रीमती महंत ने कहा कि श्री जोगी उम्र और अनुभव में उनसे काफी बड़े हैं, इस लिहाज से वो श्री जोगी का बेहद सम्मान करती हंै। लेकिन बात यदि चुनावी मुकाबले का है तो वे श्री जोगी का जमकर मुकाबला करेंगी। ज्ञात हो कि श्रीमती महंत पिछले काफी समय से समाजसेवा में सक्रिय हैं और जनता के साथ उनका सीधा जुड़ाव है। वहीं श्री जोगी प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनका जनता के साथ प्रत्यक्ष संवाद काफी महत्व रखता है। लिहाजा इस बार कोरबा सीट पर सबकी निगाह टिकी होगी।