नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली के बाद पलटवार करते हुए उन्हे ड्रामा किंग बताया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मोदी जी को दिन रात राहुल गांधी और कांग्रेस के सपने आते हैं। अगर वह जरा सा भी समय देश के लिए लगाते तो आज उनकी यह हालत नहीं होती।
- पीएम ने'शराब' से की बीएसपी की तुलना
- पीएम मोदी ने NYAY योजना का मजाक उड़ाना देश के गरीबों का मजाक उड़ाना है।
- मेरठ के किसानों को जवाब दें मोदी कि बीजेपी ने 14 दिनों में जो बकाया चुकाने का वादा किया था, उसका क्या हुआ।
- एसपी, आरएलडी और बीएसपी की तुलना 'शराब' से करके पीएम मोदी ने सारी मर्यादाएं पार कर दी हैं।
मोदी गरीबों का उड़ा रहे मजाक
- लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ रहे तीन दलों को शराब बताना कहां तक उचित है? लेकिन हम आपसे इससे अच्छे की उम्मीद नहीं कर सकते।
- इससे पहले भी मोदी जी ने नोटबंदी करके देश के गरीबों का मजाक उड़ाया था।