कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने रायपुर शहर, आरंग, सिमगा में किया जनसंपर्क


  • समोदा में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुये
  •  चुनाव प्रचार में प्रमोद को मिल रहा अपार जन समर्थन

रायपुर  । रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का जनसंपर्क अभियान सघन रूप से चल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने गुरूवार को जनसंपर्क अभियान की शुरूआत राजधानी रायपुर के हृदय स्थल तेलीबांधा मरीन ड्राइव से की। इसके बाद कटोरा तालाब और अमलीडीह के अपना गार्डन में युवाओं से मुलाकात कर शहर और क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय भी साथ रहे। इसके बाद श्री दुबे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समोदा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसनेताओं के साथ शामिल हुए।
कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने अल्प कार्यकाल में ही हर वर्ग से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में जिस तेजी से कार्य किया गया है उसकी बदौलत आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत से विजय हासिल होगी। साथ ही उन्होने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर शत्.प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की उन्नति के लिये जो प्रयास शुरू किया है यदि राज्य के साथ केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इसमें और गति आयेगी कांग्रेस पार्टी ने देश के अन्दर अमीरी गरीबी के भेद को मिटाने के लिये न्याय योजना शुरू की है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा किया है केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर गरीब की आमदनी 12000 प्रतिमाह हो यह सुनिश्चित किया जायेगा इसके लिये सबके खाते में हर साल 72000 रू. कांग्रेस की सरकार डालेगी।  प्रमोद दुबे को जनसंपर्क में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं का अपार जन समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है एवं सायंकालीन प्रमोद दुबे ने मार्बल मार्केट एसोशिएशन के व्यापारियों से मुलाकात की एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports