केजरीवाल ने की पीएम मोदी की हिटलर से तुलना


नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न दलों द्वारा एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले जारी हैं। इन्हीं हमलों के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी। गुरुग्राम में होली के दिन अल्पसंख्यक परिवार की बदमाशों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए गुस्सा जताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि जिस तरह सत्ता के लिए हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उसका खून करते थे, उसी तरह मोदी जी भी सत्ता के लिए ये करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं, पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है
गुरुग्राम में हुई घटना को लेकर अब तक एसीपी क्राइमशमशेर सिंह गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि हमलावरों के खिलाफ धारा 307,452,427,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दर्जनों लोगों के खिलाफ इस केस में मामला दर्ज किया गया है, वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर के जरिए दी है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports