पत्नी को घर ले जाने ससुराल पहुंचा पति, नहीं मानने पर कर ली खुदकुशी


कोरबा  । मां-पिता जी, मैं आप के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, मैं एक अच्छा बेटा नहीं बन सका, मेरी मौत का कारण पत्नी शिवांगी गुप्ता, उसकी मां अल्का गुप्ता और बहन स्वाति गुप्ता है। अब मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा हो रहा हूं मुझे माफ  करना,आप का हर्ष। यह सुसाईड नोट लिखकर एक युवक ने अपनी ससुराल के सामने जहर सेवन कर जान दे दी। दरअसल ससुराल में पति के साथ अलग रहने की जिद्द लिए बैठी पत्नी मायके में आकर रहने लगी। उसे लेने के लिए पति अपने ससुराल पहुंचा लेकिन पत्नी ने जिद्द नहीं छोड़ी बल्कि बेइज्जत भी किया। जानकारी के अनुसार करगी रोड कोटा निवासी हर्ष गुप्ता की शादी कोरबा के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी के मकान क्रमांक एसई 579 निवासी एवं सिविल विभाग क्रमांक -2 में पदस्थ मानचित्रकार आरके गुप्ता की पुत्री शिवांगी गुप्ता से कुछ महीने पहले हुई थी। शादी को साल भर भी नहीं हुए थे और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। शिवांगी होली से कुछ दिन पहले अपने मायके आई और वापस नहीं लौटी। पारिवारिक विवाद में दोनों परिवार के बीच समझौता के लिए बात बनी तब हर्ष अपने परिवार वालों को लेकर कोरबा पहुंचा। ससुराल जाने से पहले अपने मामा के घर एसईसीएल कॉलोनी में ये ठहरे थे।  हर्ष अपने मामा की बेटी को लेकर ससुराल बातचीत करने पहुंचा। हर्ष अपनी पत्नी से मिलना चाहता था लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया बल्कि भला-बुरा भी कहा गया। क्षुब्ध होकर उसने ससुराल वालों के सामने ही जहर सेवन कर लिया। उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया।
इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि हर्ष शादी के बाद से परेशान रहा करता था। पत्नी शिवांगी हमेशा दबाव बनाती थी कि अलग रहेंगे और मैं जॉब करूंगी, बिलासपुर में रहकर एक अलग दुनिया बसायेंगे। ये भी धमकी देती की नहीं माने तो सास और ससुर को फंसा देगी। हर्ष ने ये बात सुसाइट नोट में लिखी है और उसने घातक कदम उठाने से पहले मां को वाट्सएप मैसेज कर जानकारी दी। रामपुर चौकी प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports