बॉलिवुड के उभरते हुए कलाकार विकी कौशल इस समय अपनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। विकी की यह फिल्म इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म रही और लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। इस फिल्म के बाद अब विकी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं।
हालांकि ऐसा लगता है कि विकी की पर्सनल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विकी ने अपनी पिछली फिल्म मनमर्जियां के प्रमोशन के दौरान यह बात स्वीकार की थी वह हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन अब लगता है कि उनकी रिलेशनशिप मुश्किलों में पड़ गई है।
पहले कहा जा रहा था कि विकी कौशल की कटरीना कैफ से नजदीकियां इसकी वजह है लेकिन अब कहा जा रहा है कि विकी और भूमि पेडनेकर की बढ़ती दोस्ती से हरलीन सेठी काफी नाराज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि विकी कौशल एक हॉरर फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें भूमि पेडनेकर एक कैमियो रोल कर रही हैं और इसी के सेट पर इनकी नजदीकियां बढ़ी हैं। अब लगता है कि विकी और हरलीन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।