कोहली की टीम ने जीता देशवासियों का दिल, 60 सैनिकों को फ्री मैच देखने बुलाया

Sports
 
बंगलुरु ।  आईपीएल 20 लीग के 12वें सीजन का सातवां मुकाबला आज को बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला जाएगा। बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला रात 8 बजे से होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी ने कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ के साथ मिलकर सबी घरेलू मैचों के लिए आर्मी के 60 सैनिकों को मैच देखने का न्योता दिया गया है।

दरअसल, बेंगलुरू की टीम और भारती सीमेंट्स की ओर से उठाए गए इस कदम के तहत 28 मार्च से चार मई तक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित बेंगलुरु के सभी घरेलू मैचों के लिए सैनिकों को आमंत्रित किया है। सभी मैच सैनिकों को फ्री दिखाए जाएंगे। कनार्टक संघ 20 जवानों का प्रायोजक होगा, जबकि आरसीबी और भारती सीमेंट्स 20-20 जवानों की प्रायोजक होगी। बता दें कि इससे पहले इस लीग के उद्घाटन समारोह की राशि करीब 20 करोड़ रुपए थी जिसमें से इंडियन आर्मी को 11 करोड़, सीआरपीएफ को सात करोड़ और नेवी समेत एयर फोर्स को एक-एक करोड़ रुपए दिए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports