6 दिसंबर को रिलीज होगी पति पत्नी और वो


कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म बी.आर. चोपड़ा द्वारा 1978 में इसी नाम से बनाई गई फिल्म से प्रेरित है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, पति पत्नी और वो छह दिसंबर को रिलीज होगी।
फिल्म में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर तथा अनन्या पांडे हैं। अनन्या स्टूडेंट ऑफ द इयर के सीच्ल से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर कर रही हैं।
मूल फिल्म में संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं। फिल्म में विवाहेतर संबंधों को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।
मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा ने किया है। छह दिसंबर को ही अर्जुन कपूर अभिनीत पानीपत भी रिलीज होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports