सैमसंग का गैलेक्सी ऐप स्टोर 12 भारतीय भाषाओं में


नयी दिल्ली ।  उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने यूजर को 12 भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऐप उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को इंडस ऐप बाज़ार के साथ साझेदारी करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि टियर 2 और टियर 3 बाज़ारों में स्मार्टफोन की पहुंच और मोबाइल ऐप डाउनलोड में तीव्र वृद्धि हुई है। प्रमुख बाजारों में इस ट्रेंड का अध्ययन करने और इंडस ऐप बाज़ार के साथ साझेदारी कर स्थानीय भाषा में ऐप की बढ़ती मांग को पूरा किया जायेगा। इस साझेदारी से ग्राहक गैलेक्सी ऐप स्टोर पर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में ऐप उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी ऐप स्टोर अंग्रेज़ी के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल, उड़िया, असमिया, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, हिंदी, उर्दू, बंगाली और मराठी भाषा में उपलब्ध है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports