बारामूला में सेना का डबल अटैक, एक दिन में जवानों ने 6 आतंकी किए ढेर
0
श्रीनगर: बारामूला में आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर कर दिए। यह हमला करलहार में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की नाका पार्टी पर किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने नाके पर पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर के शूटआउट में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मौके से एक एके 47 और एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
हमले के फौरन बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इससे पहले सुबह ही चार आतंकियों को एलओसी के पास मार गिराया गया था। इस तरह आज करीब छह आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है।