![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiMyCw6egZXfaCg8TMENuezXB39LKd6QGagP0DPTLakSpylus0crH5QD1f_TkRmI2fnx1rTYHzJVulZVCJ5bD-zsSgQqWzOYr_uiFLwplsku0-8ntuRaHiu_LzvTKOauS6lwKz4jx6t-QsK/s640/28.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़़ विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के लिए आज भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आगामी होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची पहले स्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह सहित 40 दिग्गज भाजपा के पक्ष में दमखम ठोंकेगे। वहीं स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, गृहमंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री सहित अन्य कई बड़े केन्द्रीय मंत्री इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती, स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, जेउल उरांव, रविशंकर प्रसाद, जगतप्रकाश नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, सौदान सिंह, सरोज पांडेय, मनोज तिवारी, विष्णुदेव साय, अर्जुन मुंडा, बृजमोहन अग्रवाल, अभिषेक सिंह, दिनेश कश्यप, रमेश बैस, धरमलाल कौशिक, हुकुमदेव नारायण यादव, रामकृपाल यादव, हेमा मालिनी, पवन साय, रामप्रताप सिंह, चंदूलाल साहू, कमलभान सिंह मरावी,मलादेवी पाटले, लखनलाल साहू, रणविजय सिंह जूदेव, रामविचार नेताम, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे।
Tags
छत्तीसगढ़