
विनेश फोगाट ने 10वें दिन महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती की 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. विनेश ने कनाडा की जेसिका मैक्डोनाल्ड को 13-3 से मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. विनेश ने आते ही जेसिका को कब्जे में लिया और पटखनी देते हुए चार अंक हासिल किए. उन्होंने अगले दांव में भी चार अंक लिए. इस बीच जेसिका ने भी दो तीन अंक लिए, लेकिन विनेश ने अपने अंकों के अंतर को बनाए रखा और अंतर को 10 तक पहुंचा दिया.
इस बीच जेसिका के कोच ने चैंलेज किया और विनेश की 10 अंकों की बढ़त को कम कर दिया. हालांकि दूसरे राउंड में विनेश ने अंकों के अंतर को एक बार फिर 10 तक पहुंचा दिया और यहीं रेफरी ने विनेश को तकनीकी तौर पर विजेता घोषित कर दिया. इससे पहले भारत के लिए शनिवार को मैरी कॉम, संजीव राजपूत, सुमित मलिक, गौरव सोलंकी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाए. इसके अलावा गौरव चोपड़ा ने भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो में गोल्ड दिलाया था. इसके बाद विनेश फोगाट ने दिन का छठा गोल्ड दिलाया.
कुश्ती में भारत को अब तक खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल दिलाए हैं. सबसे ज्यादा गोल्ड की बात की जाए तो इस बार भारत को सबसे ज्यादा गोल्ड निशानेबाजी में मिले हैं. निशानेबाजी में 7 गोल्ड भारत ने जीते हैं.